Home > Events > Nayi Dishaayein > Nayi Dishaayein: Sandarbh(Winter School) 2014
01 December, 2024
4:24 pm

Winter School for Rethinking Development

(Palampur, Himachal Pradesh)

Sambhaavnaa Institute of Public Policy and Politics is now into the third year of the Nayi Dishayein series! With the theme of ‘Rethinking Development’ we have tried to engage with young people and students in a process that questions our notions of development, society, polity and change. If you are in the age group 18-24, if you have questions that you are seeking answers to; if you are just figuring out how to frame the questions; or you are looking to understand the interconnections between different problems that you see around you; and if you want to reflect collectively And creatively just come on board!

Join our Winter School at Sambhaavnaa, which aims at providing you a fresh window/lens to viewing development, economics, society, policy and politics. It is a week-long residential program that attempts to critically engage the participant to rethink the current concepts of ‘Development’ that pervade society and public policy.

Through lectures, discussions, collective reflection, interactive sessions, debates, film screenings and book discussions an attempt would be made to re-examine our current understanding of economic policies, inequities in society, democracy, environmental issues. We would also try and get a glimpse of the various kinds of alternatives to ‘development’ – both at the grassroots and policy level – that are being experimented with in different parts of India and the world.

Discussion Topics:

  1. The promises of India: Justice and Development
  2. Understanding India’s Economic Policies in the realm of Economic Justice
  3. Social and Ecological Consequences of Development today
  4. Democracy and Decision-Making: Who Controls Public Policy? Political Justice
  5. Social Identities and justice: Caste, Ethnicity, religion and Gender
  6. Social Movements in India
  7. Alternatives to Development

Resource Persons who have been part of this program:
Ravi Chopra, Prof. Anand Kumar, Praveen singh, Dunu Roy, Himanshu Kumar, Rahul Saxena, Kulbhushan Upmanyu, Madhuresh Kumar, Nidhi Agarwal, jaya Bharati, Vimla Vishwapremi, Manshi Asher and others

Program Facilitator: Himanshu Kumar Co-facilitator: Madhur Anand
Language: Bilingual (Hindi and English)
Cost: Rs.3900 ; this includes program fee, food and stay

[Need-based fee waivers are available. Do not let your inability to pay, be the reason for not applying.
But the number of fee waivers we can give are limited, so please apply for financial support if you really need it. Do remember, there may be others who need it more than you!]

Eligibility – You may preferably belong to the age group of 18 to 25 with any academic background; you may have volunteered with action groups in your area; may have worked briefly with organizations working for change.

Application Timeline –

Please fill the form below on this page by November 15th, 2014.[Preference will be given to early applicants.]

नई दिशाएँ संदर्भ 2014

विकास का पुनर्चिन्तन की शीतकालीन कक्षाएं

22nd – 30th दिसम्बर, 2014

संभावना संस्थान अपनी नई दिशाएं कार्यक्रम ‘ के तीसरे साल में प्रवेश कर रहा है | विकास पर पुनर्चिन्तन’ के विषय पर युवाओं को शामिल कर के देश के विकास ,समाज और नीतियों पर सवाल उठाने की कोशिश करते हैं | अगर आपकी आयु 18-24 साल के बीच है, अगर आपके भी कुछ सवाल हैं जिनका आप भी उत्तर खोज रहे हैं , अगर आप जानना चाहते हैं कि सवाल कैसे उठाया जाना चाहिये ? अगर आप अलग अलग समस्याओं के बीच आपसी सम्बन्ध को समझना चाहते हैं, अगर आप सामूहिक और मौलिक रूप से कुछ सोचना चाहते हैं तो आइये इसमें शामिल हो जाइए |

सम्भावना के शीतकालीन सत्र में शामिल हो जाइए |यह एक सप्ताह का आवासीय कार्यक्रम है | यह कार्यक्रम आपके लिए विकास ,अर्थशास्त्र और समाज को समझने के लिए एक खिड़की खोलता है और निष्पक्ष दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करता है| यह आपको उस ‘विकास’ की अवधारणा की समीक्षा करने का मौका देता है जो ‘विकास’ समाज और हमारी नीतियों को भ्रष्ट बनाता है |

​भाषणों, बहसों, चर्चाओं, सामूहिक चिंतन, वाद विवाद,फिल्म प्रदर्शन, पुस्तक चर्चा, की मदद से कोशिश करी जायेगी कि आर्थिक नीतियों, लोकतंत्र, पर्यावरण पर आपकी समझ को आप खुद ही जांच सकें | हम इसमें यह भी कोशिश करेंगे कि इस कार्यक्रम में आपको भारत और विश्व में विकास के छोटे और बड़े नीतिगत स्तर पर चल रहे वैकल्पिक प्रयोगों के बारे में भी जानने का मौका मिल सके |

चर्चा के मुद्दे :

1-भारत के आज़ादी के वायदे : न्याय और विकास के संदर्भ में

2-आर्थिक न्याय के सन्दर्भ में भारत की आर्थिक नीति

3- वर्तमान विकास का पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव

​4 – लोकतंत्र और निर्णय लेने की प्रक्रिया : राजनीति न्यायव्यवस्था और जनता से जुड़े मुद्दों पर फैसले लेने पर कौन प्रभाव डालता है ?

5- सामाजिक पहचान और न्याय : नस्ल ,जाति और लिंग के आधार

​6- भारत में सामाजिक आन्दोलन ​

7-विकास के वैकल्पिक प्रयोगों पर चर्चा

स्रोत व्यक्ति जो अभी तक इस कार्यक्रमों में आते रहे हैं :

रवि चोपड़ा , प्रोफेसर आनंद कुमार ,प्रवीण सिंह, दुनू रॉय , हिमांशु कुमार , राहुल सक्सेना , कुलभूषण उपमन्यु , मधुरेश कुमार , निधि अग्रवाल , जया भारती , विमला विश्वप्रेमी, मानशी अशर एवं अन्य ​

​कार्यक्रम समन्वयक : हिमांशु कुमार सह समन्वयक : मधुर आनंद

भाषा: हिंदी और अंग्रेजी

शुल्क : रूपये – 3900/-( इसमें आपका भोजन एवं आवास शामिल है| ज़रूरत होने पर फीस में छूट दी जा सकती है | फीस न दे पाने को आवेदन न करने का कारण न बनने दीजिए |लेकिन शुल्क मुक्त स्थान सीमित हैं ​ इसलिए शुल्क्मुक्ति के लिए तभी आवेदन कीजिये जबकि आपको इसकी सचमुच ज़रूरत हो |क्योंकि हो सकता किसी दूसरे को आपसे ज़्यादा इसकी ज़रूरत हो |)

आवेदन करने की योग्यता: आप 18 से 25 वर्ष की आयु के हों | आपकी शैक्षणिक योग्यता कुछ भी हो सकती है |आपने अपने आसपास किसी समाज परिवर्तन में लगे समूह के साथ थोडा बहुत काम किया हो | ​

आवेदन करने की समय सीमा :
हमें अपना आवेदन निचे दिए फॉर्म में भरकर 15th, नवम्बर 2014 से पहले भेज दीजिए|(पहले आये हुए आवेदकों को पहले चुना जाएगा)

Application Form

Error: Contact form not found.

Open chat
Scan the code
Hello
Can we help you?