बुलंद इरादे
खुद की सकारात्मक शक्ति को पहचानने के लिए कार्यशाला
अपने भीतर की इस मज़ेदार और रचनात्मक खोज की इस यात्रा में हम आपको आमंत्रित करते हैं.
संभावना इंस्टिट्यूट हिमाचल प्रदेश – 19 से 22 अप्रैल
क्या है यह कार्यक्रम: हम लिंगभेद , लिंगाधारित सोच , लिंगाधारित हिंसा , महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने विचारों और अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे . अलग अलग मुद्दों पर हमारी समझ को लेकर बहस करेंगे ,और विभिन्न सिद्धांतों के बारे में अपनी समझ बनाएंगे . हम यह भी देखेंगे कि इस सब का हमारी जिंदगी , काम की जगह और आपसी रिश्तों से कितना संबंध है ?
मुख्य सवाल: क्या आपने कभी इन आश्चर्यजनक बातों पर गौर किया है ?
- लिंगभेद क्या है ? और इसका मेरे आसपास की दुनिया से क्या रिश्ता है?
- समाज में इतनी हिंसा क्यों है ? लिंग भेद पर आधारित हिंसा क्यों होती है ?
- इस हिंसा को रोकने के लिए मैं क्या कर सकती/सकता हूँ? इस हिंसा को रोकने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
कार्यक्रम संचालक : दिव्या और नंदिनी राव
दिव्या और नंदिनी भारत के महिला आन्दोलन का हिस्सा हैं . दोनों महिलावादी हैं और दस वर्ष से ज़्यादा समय से महिलाओं के अधिकारों के लिए काम कर रही हैं . दिव्या महिलाओं को वेनलिडो का प्रशिक्षण देती हैं और उनका सशक्तिकरण करती हैं . वे स्नेहिल संवाद के माध्यम से द्वन्द को सुलझाने का प्रशिक्षण देती हैं . वे दक्षिण एशिया में काम करने वाले संगत नाम के महिलावादी के संगठन से जुड़ी हुई हैं .नंदिनी, महिला सशक्तिकरण, लिंग, लिंगभेद विकलांगता आदि मुद्दों पर लिखने और प्रशिक्षण देने का काम करती हैं . वे विशेष आवश्यकता वाली महिलाओं , सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ,छात्रों , आदि विभिन्न समूहों के साथ काम करना पसंद करती हैं.
कौन भाग ले सकते हैं ? – जानने को इच्छुक कोई भी लड़का या लड़की स्त्री या पुरुष जो सोलह वर्ष से ऊपर के हैं , इसमें भाग ले सकते हैं .
कार्यक्रम का शुल्क: चार दिन के कार्यक्रम में भोजन और आवास का शुल्क 4000/- होगा. वे साथी आर्थिक सहायता को इच्छुक हैं , वे कृपया अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख अवश्य कर दें ! हम आवश्यकता के आधार पर कार्यक्रम के शुल्क हेतु आर्थिक मदद दे सकेंगे !
पहुँचने के लिए मार्गदर्शन : https://www.sambhaavnaa.org/contact-us/
अन्य जानकारी अथवा पूछताछ के लिए :
फोन : +91-889 422 7954, ई मेल : programs@sambhaavnaa.org
A Self-Reflective Workshop On Positive Power
Power | Gender | Sexuality
April 19-22, 2016 At Sambhaavnaa Campus, Palampur, Himachal
We invite you join us on this self-reflective process of learning and on a journey of discovery that is fun, creative and powerful!
Objectives
- Develop conceptual understanding of power, gender & sexuality.
- Examine these concepts in the context of our constitutional rights as citizens of India.
- Move from the paradigm of dominance to collaborative working.
- Look at one’s own role in the process of social transformation.
Main issues we will cover:
- What is gender? How does it relate to me and the world around me?
- What is gender-based violence? How does this violence affect us?
- Is power always negative? Can it be used positively?
- What do these concepts have to do with our constitutional rights?
- How do we understand the all-pervasive structures of oppression we see around us?
- Can we re-imagine new collaborative systems?
Methodology
The facilitators will use participatory tools like games, exercises, individual reflection, interactive discussions, theatre, joyous singing and other creative ways of self-expression. They believe that while these methods may not change the world, they definitely make it a better place to be in!
Facilitators
Dhiviya and Nandini Rao are a part of the women’s movements in India. They are feminist activists and gender trainers who have been working on issues of women’s rights for more than two decades. Dhiviya trains women on Wenlido and empowerment. She uses Compassionate Communication as a tool to help people deal with conflict. Nandini trains and writes on issues like gender & disability, sexuality, women’s leadership and women’s empowerment. She works with many communities, but particularly enjoys her work in rural areas.
Participants
Open to anyone who has a curious mind and wants to know more. We welcome people of all genders above 16 years of age.
Program fees: Rs. 4000 for 4 days, inclusive of boarding, lodging, and all the materials used in the workshop. There are few need-based scholarships available.
Language: Hindi and English
How to reach: Please visit: https://www.sambhaavnaa.org/contact-us/
For any Query or any other info:
Phone: +91-889 422 7954, Email: programs@sambhaavnaa.org
Logistics : Sambhaavnaa Institute at VPO Kandbari, tehsil Palampur, District Kangra, PIN 176061